Sunday, December 8, 2024
HomeUncategorizedकोल्ड स्टोर मालिक के बेटे की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव,...

कोल्ड स्टोर मालिक के बेटे की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव, अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे 250 लोग, हड़कंप

 

विनोद उपाध्याय

राया। राया कस्बा निवासी एक व्यक्ति की फरीदाबाद मेट्रो अस्पताल में मौत के बाद रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। मृतक के पिता कोल्ड स्टोर के मालिक है। अंतिम संस्कार में करीब 250 लोग शामिल हुए बताए जा रहे है। इनमें चेयरमैन सहित जनप्रतिनिधी और क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग थे। मृतक के कोरोना संक्रमित आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए है। परिजनों को क्वारंटीन करने के साथ ही सैंपल लिए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की ट्रेसिंग टीम कान्टेक्ट वाले लोगों की तलाश कर रही है। संख्या इतनी ज्यादा है कि नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ने मैसेज वायरल किया है जिसमें मृतक और उनके परिवार के संपर्की और अंतिम संस्कार में शामिल लोगों से स्वतः सामने आने की अपील की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments