Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बाजना के व्यापारी से लूट का खुलासा, एक बदमाश पकड़ा, दो की...

बाजना के व्यापारी से लूट का खुलासा, एक बदमाश पकड़ा, दो की तलाश

 

मथुरा। थाना नौहझील कस्बा बाजना के व्यापारी से आठ दिन पूर्व हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शातिर लूटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए 80 हजार रुपये मय बैग व अवैध असलाह कारतूस बरामद किये।
नौहझील प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरौठ से ग्राम रामनगला को जाने वाली पक्की सडक से वांछित लुटेरे धर्मेन्द्र पुत्र स्व. श्यामवीर निवासी बैलोठ थाना गोंडा जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध असलाह मय 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। निशादेही पर आठ दिन पूर्व बाजना के व्यापारी से लूटे गये रूपयों में से 80 हजार रूपये व एक बैग जिसमें व्यापारी घटना वाले दिन नौहझील से बाजना की तरफ रूपये लेकर जा रहा था, बरामद किया। अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ बाजना कट के पास पशु पैंठ के सामने लूट लिया था। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपने दो अन्य साथियों के नाम बताये है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमे गठित की गयी है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments