Sunday, October 6, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अब जन्मस्थान पर पीपीई किट नहीं पहनेंगे सुरक्षाकर्मी, एसपी क्राइम का ऑर्डर

अब जन्मस्थान पर पीपीई किट नहीं पहनेंगे सुरक्षाकर्मी, एसपी क्राइम का ऑर्डर

 

 

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ड्यूटी करने वाले सुरक्षा कर्मी पीपीई किट पहन कर ड्यूटी नहीं करेंगे। वह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रयुक्त अन्य उपकरण का उपयोग करते हुए सावधानी पूर्वक ड्यूटी देंगे। एसपी क्राइम कार्यवाहक एसपी सुरक्षा राधेश्याम राय ने जन्मस्थान पर ड्यूटी करने वाले सुरक्षा कर्मियों को पीपीई किट न पहनने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में धूप में खड़े होकर ड्यूटी करते समय पीपीई किट से शरीर के अंदर हवा न लगने से दिक्कत हो सकती है। इसके तहत सभी सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये हैं कि वह मुंह पर माॅस्क, हाथों में ग्लब्स, चश्मा, वाइजर लगाने के साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग कर सुरक्षित तरीके से ड्यूटी करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments