Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़होली गेट क्षेत्र में लागू होगा नया यातायात प्लाॅन, एसपी सिटी का...

होली गेट क्षेत्र में लागू होगा नया यातायात प्लाॅन, एसपी सिटी का बयान सुनिए

 

मथुरा के हृदय स्थल और व्यस्तम बाजार होली गेट पर प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस और यातायात की बेहतर व्यवस्था के लिए नया प्लान तैयार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए दुकानों के सामने ग्राहकों और दुपहिया वाहनों के खड़े होने के लिए येलो और व्हाइट लाइन खीची जायेंगी और गोले बनाए जाएंगे। दुकानों के सामने ढकेलें नहीं लगाई जाएगी। इस व्यवस्था के तहत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा होली गेट क्षेत्र में लोगों की एक साथ भीड़ और जाम जैसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य नया प्लान तैयार किया जा रहा है। नई व्यवस्था के संबंध में एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि होली गेट क्षेत्र में निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े होंगे। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा दुकानों के सामने येलो और वाइट लाइन खींची जाएंगी। यलो लाइन के बाहर दुकानदार अपना सामान नहीं रख सकेंगे येलो और वाइट लाइन के बीच में ग्राहकों के लिए गोले बनाए जाएंगे जहां पर वह खड़े होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments