मथुरा। सत्ता के नशे में चूर भाजपा अपनी ही सरकार के नियमों को भुला बैठाी। नगर निगम में बुधवार को शासन से मनोनीत दस पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उडायीं़ गईं। महापौर के कार्यालय में पार्षदों सहित सौ से अधिक लोग मौजूद रहे। इतना ही नहीं यह लोग एक दूसरे से सटकर खड़े रहे और इनमें से बहुत से लोगों ने मास्क तक भी नहीं लगा रखा था। महापौर ने पार्षदों को शपथ दिलाई।
इस दौरान बलदेव विधायक पूरन प्रकाश विशिष्ट अतिथि के रूप में तमाशबीन बने रहे। जिन पार्षद का मनोनयन किया गया है उनमें ब्रज मोहन सैनी, अशोक शर्मा, राजेश पंडित, चंद्र प्रकाश, रमेश चंद्र आर्य, छत्तर सिंह, मदन मोहन श्रीवास्तव, विजय शर्मा, राहुल अधिकारी तथा श्रीमती पूनम सिंह शामिल हैं। पार्षदों पर शपथ ग्रहण की खुशी इस कदर हावी थी कि कोरोना का डर एकदम भूल गए।
महापौर ने बताया कि उन्होंने सिर्फ दस पार्षद और अधिकारियों को बैठने की व्यवस्था की थी। कुछ भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय में अंदर आ गए जिससे लोगों की संख्या बढ़ गई। नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़, सहायक नगर आयुक्त राज कुमार आदि मौजूद रहे।