Friday, September 29, 2023
Homeस्वास्थ्यNovel Coronaबांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में दिल्ली से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में दिल्ली से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

 

वृंदावन। धर्मनगरी के दुसायत मोहल्ला का एक युवक के कोरोना पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया। पुलिस एवं नगर निगम की टीम पूरे क्षेत्र को सील कर हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी में जुट गई है। बता दें कि युवक दिल्ली में नौकरी करता है। वह गुरुवार को दिल्ली से अपने घर वापस आया था। उसे सर्दी जुखाम हो रहा था। इसलिए वह घर में एक कमरे में अलग रह रहा था। परिजनों ने बताया कि बीमार होने के कारण है। एक निजी चिकित्सक से इलाज करवा रहा था। चिकित्सक द्वारा कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा था। बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिवार समेत आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।
युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास के क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर निगम की टीम ने आसपास की गलियों को बैरिकेड किया जा रहा है। वहीं जिला चिकित्सा विभाग की टीम के पहुंचने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि परिवार में दो बुजुर्ग एवं दो छोटे बच्चों समेत कुल 13 सदस्य हैं जो एक ही घर में रहते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments