Saturday, January 18, 2025
Homeशिक्षा जगतफर्जी दस्तावेजों से मास्साब बने तीन फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेजों से मास्साब बने तीन फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

 

मथुरा। स्वाट टीम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिण्डौली थाना नौहझील में नियुक्ति पाने के सम्बन्ध में नामजद सहित तीन फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार किया है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय फरह के झुड़ावई के कीर्ति कुमार, सोबरन सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिन्डोली और पवन को नौहझील में फर्जी दस्तावेजों से नियुक्ति पाने के मामले में पकड़ा गया है।
कस्बा नौहझील में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कहीं फरार होने के लिए बाजना तिराहे पर खड़ा है। उस पर मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम सोवरन पुत्र कारेलाल निवासी नगला बरी थाना मांट जनपद मथुरा बताया।
पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि उसके खिलाफ एक युवक ने धोखाधड़ी कर शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments