Friday, September 29, 2023
Homeस्वास्थ्यNovel Coronaनगर निगम का लिपिक निकला कोरोना संक्रमित, शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन...

नगर निगम का लिपिक निकला कोरोना संक्रमित, शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन आया था कार्यालय, हड़कंप

 

गोविंद भारद्वाज

मथुरा। नगर निगम कार्यालय में कार्यरत गांव फालैन निवासी लिपिक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। ये लिपिक बुधवार को कार्यालय आया था और कई लोगों से इसने संपर्क किया था। चिंता की बात ये है कि बुधवार को नगर निगम कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग, फेस माॅस्क जैसे एहतियाती कदमों की जमकर धज्जियां उड़ायीं गई थी। इस समारोह में विधायक, मेयर, नगर आयुक्त सहित निगम के अधिकारी, पार्षद सहित करीब 150 लोग शामिल हुए था। लिपिक कोरोना संक्रमित है ये जानकार अब सबके हलक सूख रहे है। सब एक दूसरे से लिपिक के संपर्की होेने की चर्चा कर रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments