Friday, September 13, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़हत्या से एक दिन पहले दी थी धमकी, सभासद के पिता ने...

हत्या से एक दिन पहले दी थी धमकी, सभासद के पिता ने 3 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

 

मथुरा। थाना नौहझील के कस्बा बाजना के ब्रज नगर निवासी दिनेश चंद गुप्ता के पिता ने नामजद तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। बुधवार सुबह 5 बजे से लापता सभासद का शव नौहझील-बाजना रोड़ स्थित आरके फार्म हाउस के सामने उनकी निर्माणाधीन फार्म हाउस के अंदर गेट पर बंधा हुआ मिला था। गले मे गमछा बंधा हुआ है। और शरीर पर चोटों के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहले दिनेश चंद्र गुप्ता की हत्या की और फिर शंव को फांसी के फंदे से लटका दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव रख कर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 45 मिनट जाम लगा रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया उसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के संबंध में मृतक सभासद एवं सपा नेता दिनेश चंद गुप्ता के पिता ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले ही उनके बेटे को धमकी दी गई थी। उन्होंने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments