Tuesday, September 10, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़सीएम हेल्पलाइन दफ्तर में कोरोना संक्रमण, कार्यालय बंद

सीएम हेल्पलाइन दफ्तर में कोरोना संक्रमण, कार्यालय बंद

 

राजधानी लखनऊ में दूसरे दिन भी कोरोना का कहर जारी रहा। 14 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। इसमें तीन महिला व 11 पुरुष शामिल हैं। सीएम हेल्पलाइन सेवा के लिए काम करने वाली निजी कंपनी के कॉलसेंटर में नौ और कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
गोमतीनगर विभूतिखंड में हेल्पलाइन सेवा का कॉलसेंटर है। कॉलसेंटर में बुधवार को नौ कर्मचारी संक्रमण की जद में आ गए थे। गुरुवार को नौ और लोग संक्रमित हो गए हैं। अब तक कुल 18 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। इससे कॉलसेंटर चलाने वाली निजी कंपनी में हड़कंप मच गया है। फिलहाल कॉलसेंटर को बंद करा दिया गया है।
पीजीआई का एक और संविदा कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। पहली जून से कर्मचारी कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहा है। दो दिन पहले उसे बुखार आने पर पीजीआई के पीआरए-दो में क्वारन्टीन कर नमूना लेकर जांच कराई गई। बुधवार की रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments