मथुरा। लाॅकडाउन अवधि में स्कूल फीस माफी को लेकर देश भर में छिड़ी बहस के बीच मथुरा के कृष्णा नगर स्थित यूरो किड्स स्कूल ने एक मिसाल पेश की है। स्कूल प्रबंधन ने स्वतः प्रेरणा से अप्रेल, मई और जून माह की स्कूल फीस माफ कर दी है। स्कूल की निदेशिका निधी शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन अवधि में बच्चों की शिक्षा का नुकसान न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने आॅनलाइन क्लास का भी प्रबंध किया है। जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।