Sunday, December 8, 2024
Homeशिक्षा जगतकोसी के लाल ने कर दिया कमाल, कैट एग्जाम में सफलता के...

कोसी के लाल ने कर दिया कमाल, कैट एग्जाम में सफलता के बाद आईआईएम के दो काॅलेजों में दाखिले का आफर

 

कोसी के लाल ने कमाल कर दिया। व्यापारी भगवत प्रसाद अग्रवाल के बेटे रोहित अग्रवाल को आईआईएम कोलकाता, आईआईएम लखनऊ में दाखिले का अवसर मिला है। ये देश के तीसरे, चौथे नंबर के प्रबंधन काॅलेज है। बेटे की सपफलता पर परिवार में खुशियों का माहौल है।
रोहित अग्रवाल कोसीकलां की अग्रवाल काॅलोनी मे रहते है। वो शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहे है। उन्होंने विद्या देवी जिंदल स्कूल से इंटर पास किया और दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया। रोहित के सपने बड़े है, इसलिए उन्होंने मेहनत जारी रखी, कैट का एग्जाम में बड़ी सफलता हासिल की।
नियो न्यूज से खास बातचीत में रोहित ने बताया उनका सपना फाइनेंस में प्रबंधन के साथ कैरियर का है। इसके लिए कोलकाता आईआईएम देश को बेस्ट काॅलेज है। उनके पास आईआईएम लखनऊ से भी आॅफर है लेकिन वो कोलकाता आईआईएम में ही प्रवेश लेंगे। युवा विद्यार्थियों से उन्होंने अपनी रूचि के साथ लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करने का संदेश दिया है ताकि सपनों को हकीकत में बदला जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments