रिपोर्ट – अरुण यादव
रिपोर्टिंग पुलिस चौकी जैंत क्षेत्र के अंतर्गत गांव फैंचरी में शनिवार को ट्यूबवेल की कोठरी में दो युवकों के शव फांसी के फंदे से लटके देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि गांव फैंचरी निवासी 35 वर्षीय सतेंद्र एवं गांव बाटी निवासी 22 वर्षीय अभिषेक गहरे दोस्त थे, लेकिन दोनों के परिजनों को उनकी दोस्ती पर एतराज था। शनिवार सुबह दोनों के शव ट्यूबवेल की कोठरी में फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। जिसमें सतेंद्र का शव टांड़ के गाटर से तो अभिषेक का शव कोठरी की छत की गाटर में साफी के फंदे से लटका हुआ था। एक साथ दोनों की मौत से जहां हत्या कर आत्महत्या का रूप दिए जाने की चर्चा है तो वहीं परिजनों के एतराज को देखते हुए दोनों के द्वारा आत्महत्या किए जाने की भी चर्चा है। यह भी बताया जा रहा है कि सतेंद्र ने फरवरी माह में भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। वहीं पुलिस का मानना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा।