मथुरा- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय आईसीटी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संपूर्ण यूपी के विभिन्न प्रान्तों के जनपद स्तर पर शिक्षक शिक्षिकाओं का चयन किया गया है ।राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 26 जून तक ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। प्राथमिक स्कूल बाद की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीरज मथुरिया का मथुरा जनपद से ict पुरस्कार हेतु राज्य स्तर पर प्रेजेंटेशन के लिए चयन किया गया है।
विदित रहे कि पूर्व में इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार से सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भी संम्मानित किया जा चुका है।