Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़रक्तदाता दिवस पर रक्तदानवीरों का सम्मान

रक्तदाता दिवस पर रक्तदानवीरों का सम्मान

 

गोविन्द भारद्वाज

रविवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर डॉक्टर संजीव यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा व डॉ आर. एस. मौर्या मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय मथुरा के साथ विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष मे रक्त दान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। रक्तदाता दिवस के कार्यक्रम मैं स्वेच्छा से रक्त दानवीरों द्वारा 22 यूनिट रक्त दिया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा रक्तदान क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं एवं एनजीओ तथा कोरोना योद्धा और रक्तदान वीर डॉक्टर प्रवीण भारती द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण अतुलनीय सहयोग की कोटि कोटि प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद एवं प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ डॉक्टर संजीव यादव जिला क्षय रोग अधिकारी, पैथोलॉजिस्ट डॉ रितु रंजन, चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण भारती, डॉक्टर मान पाल सिंह लैब टेक्नीशियन श्री बंगाली बाबू के साथ टीम के अन्य लोग मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments