Tuesday, September 10, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना महामारी के बीच एक वीडियो ने आंखों में भर दिये आँसू

कोरोना महामारी के बीच एक वीडियो ने आंखों में भर दिये आँसू

रिपोर्ट – रवि यादव

कोरोना महामारी के दरमियान हमारे सामने कई प्रकार की तस्वीरें आ चुकी हैं कहने को यह सरकारें कह चुके हैं कि सभी प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है आज भी 1, 2 परिवार रोजाना इसी तरह से अपने घरों के लिए जा रहे हैं। आपको बता दें ये तस्वीरें मथुरा यमुना एक्सप्रेवे की है। जहा एक परिवार ई रिक्शे की मदद से बलिया जा रहा था। बैटरी खत्म हो गई परिवार धक्के के सहारे सफर पर निकल गए। कभी मां ने सहारा दिया तो कभी दोनों बच्चो ने धक्का लगाया। सवाल पापी पेट का था घर जाना था लेकिन उम्मीद रास्ते में टूट गई। राहगीरों ने इस परिवार की सूचना यूपी पुलिस की डायल 112 और वृंदावन की एक संस्था को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को चार्ज करवाया। और इस परिवार के खाने पीने की व्यवस्था एक संस्था ने की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments