Friday, September 13, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा - लेखपालों को बांटे गए सिम कार्ड और डोंगल

मथुरा – लेखपालों को बांटे गए सिम कार्ड और डोंगल

रिपोर्ट – गोपाल जग्गा
मथुरा की सदर तहसील के सभागार में रजिस्टार कानूनगो अशोक गौतम द्वारा सोमवार को ई-डिस्ट्रिक्ट कार्य के लिए छाता तहसील के करीब 64 लेखपालों के लिए सिम व नेट चलाने के लिए डोंगल वितरित किए जा रहे हैं जिस से लेखपालों द्वारा जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र ऐसे अन्य कार्य किए जाएंगे जिससे की जनता को असुविधा का सामना करना ना पड़े, वहीं रजिस्टार कानूनगो अशोक गौतम ने बताया कि शासन द्वारा सभी सभी सरकारी कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं जिसके चलते काफी लोगों को ऑनलाइन कार्य कराने के बारे में जानकारी नहीं है जिससे उन्हें काफी दिक्कत आती हैं लेकिन अब आम जनता को तहसील मैं ही ऑनलाइन कार्य करा सकेंगे यह सिम कार्ड व डोंगल सभी तहसीलों मैं वितरित किए जाएंगे ताकि आम जनता को परेशानी ना उठानी पड़े।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments