Friday, September 13, 2024
HomeUncategorizedवृन्दावन - बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की मांग

वृन्दावन – बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की मांग

 

रिपोर्ट – अरुण यादव
कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए वृंदावन विकास फाउंडेशन के तत्वावधान में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर निगम के वृंदावन जोन कार्यालय में अपर नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार तिवारी से मुलाकात की। जिसमें धार्मिक नगरी में बाहर से आने वाले लोगों की जांच की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि धार्मिक नगरी में अनेकों सोसाइटियां हैं, जिसमें बाहर के लोगों के फ्लैट हैं। ऐसे लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपने शहर को छोड़कर यहां अपने फ्लैटों में रहने को आ रहे हैं। ऐसे लोग दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा एवं जयपुर आदि से आ रहे हैं, जो कि संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे लोग बाजारों में घूमेंगे तो रिक्शा चालक, सामान्य लोग एवं दुकानदारों में संक्रमण फैलने के ज्यादा आसार हैं। इस परिस्थिति को देखते हुए सभी सोसाइटियों में नोटिस चस्पा करा दिया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी समीप की पुलिस चैकी में दी जाए। वहीं अपर नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार तिवारी ने नगर के सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना तुरंत नगर निगम वृंदावन में दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments