Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़वृन्दावन - कंटेनमेंट जोन में बलपूर्वक घुसने का प्रयास, 7 गिरफ्तार

वृन्दावन – कंटेनमेंट जोन में बलपूर्वक घुसने का प्रयास, 7 गिरफ्तार

 

रिपोर्ट – अरुण यादव
वृंदावन रिपोर्टिंग पुलिस चौकी जैंत क्षेत्र अंतर्गत गांव भदाल इच्छा में बनाए गए कंटेन्मेंट जोन में करीब एक दर्जन लोगों ने जबरन घुसने का प्रयास किया तथा मौजूद पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में ले कार्यवाही की है। गांव भदाल इच्छा निवासी एक युवक को पुलिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व झगड़े के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसको अस्थाई जेल में रखने के साथ ही उसकी कोरोना टेस्टिंग के लिए सैम्पल भेजे गए। वहीं युवक की जमानत होने पर वह वहां से चला गया। बाद में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
पुलिस द्वारा युवक के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाकर एरिया को सील कर दिया है। मंगलवार को करीब एक दर्जन लोगों ने कंटेनमेंट जोन में जबरन घुसने का प्रयास किया तथा वहां तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने पर अभद्रता भी की। पुलिस के साथ अभद्रता की जानकारी लगते ही अधिकारी एवं पुलिसबल मौके पर पहुंच गया और 7 लोगों को हिरासत में ले लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments