Saturday, September 7, 2024
HomeUncategorizedमथुरा - जिला अस्पताल के एक दर्जन डॉक्टर और कर्मचारी क्वारंटाइन

मथुरा – जिला अस्पताल के एक दर्जन डॉक्टर और कर्मचारी क्वारंटाइन

 

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/राजेश सोलंकी

मथुरा के जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ आर एस मौर्या के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जिला अस्पताल के करीब एक दर्जन कर्मचारियों और डॉक्टरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है साथ ही सीएमएस के ऑफिस को भी सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है जो सीएमएस की नजदीकी संपर्क में रहे हैं, नजदीकी रूप से सी एम एस के सम्पर्क में आये डॉ अमिताभ पांडे, डॉ रितुरंजन, डॉ अमन को क्वारंटाइन कर दिया गया है साथ ही सीएमएस के कार्यालय के बाबू, स्टेनो अकाउंटेंट, नर्सिंग स्टाफ सहित एक दर्जन कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। ऐसे मरीजों को भी ट्रेस किया जा रहा है जो सीधे तौर पर सीएमएस के नजदीकी संपर्क में आए हैं। अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ लाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल की सेवाएं सुचारू रहेंगी। सीएमएस के संपर्क में आने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है अस्पताल में पूरी सावधानी बरती जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments