Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा - अधेड़ व्यक्ति का कुएं में लटका मिला शव

मथुरा – अधेड़ व्यक्ति का कुएं में लटका मिला शव

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/राजेश डब्बू

थाना हाईवे क्षेत्र के गांव पाली खेड़ा में शुक्रवार को अधेड़ व्यक्ति के अपने ही खेत पर कुएं में लटके हुए शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय सहाब सिंह अपने ही खेत पर कुएं में लटका हुआ पाया गया है अधेड़ व्यक्ति की मौत की सूचना पर सीओ रिफाइनरी वरुण कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं चल रहा है लेकिन जिस तरीके से कुएं में शव लटका हुआ मिला है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर शव को कुएं में लटका दिया गया हो।

दरअसल साहब सिंह चार भाइयों में सबसे छोटा था बड़े भाई की मौत भी कुछ ही दिन पहले हुयी थी। रात्रि में परिवार के सभी लोग घर पर ही मौजूद थे लेकिन साहब सिंह अचानक गांव गायब हो गया उसके बाद ढूंढा गया तो सुबह तड़के साहब सिंह का शव कुए में लटका हुआ मिला है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ रिफाइनरी वरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया घटना की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments