Friday, September 29, 2023
Homeस्वास्थ्यके एम मैडिकल कॉलेज से सात कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

के एम मैडिकल कॉलेज से सात कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

मथुरा। मथुरा जनपद में कोविड.19 के इलाज के बनाए एल.1 हॉस्पिटल के एम मैडिकल कॉलेज के लिए आज का दिन सुखद एहसास भरा रहाए आज अस्पताल के डॉक्टर्सए स्टाफ एवम् मैनेजमेट की मेहनत रंग लाई और सात मरीज स्वास्थ लाभ लेकर अपने घर लौटे। के एम मैडिकल कॉलेज के चेयरमैन किशन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा हमारे अस्पताल में एक हफ्ते पहले से कोरोना संक्रमित मरीजों की भर्ती शुरू की गई जिनका हमारे अस्पताल के डॉक्टरों एवम् नर्सिंग स्टाफ द्वारा पूरी आत्मीयता और समर्पण के साथ ख्याल रखा गया। इन सभी के लिए पौष्टिक भोजन स्वच्छ और गर्म पानीए जरूरी दवाइयां आदि का पूर्ण ख्याल रखा गया है। हमारा प्रयास है कि किसी भी मरीज को जरा सी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और यहां उसकी उच्चस्तरीय देखभाल की जाए। अस्पताल के मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ डी डी वर्मा ने बताया कि इन सभी मरीजों कि विदाई पर पूरे स्टाफए डाक्टर एवम् मैनेजमेंट ने आज स्वास्थ लाभ लेकर घर जा रहे सभी लोगों का पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। स्वास्थ लाभ लेकर घर जा रहे सभी लोगों ने डॉक्टर्स एवम् स्टाफ का शुक्रिया अदा किया और अस्पताल प्रशासन की तारीफ करते हुए बताया कि हमारा पूरा ख्याल रखा गया और भोजन आदि सभी सामीग्री उच्च स्तर की थी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments