वृंदावन। विश्व योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर योगासन कर शरीर को निरोगी बनाए रखने का लोगों ने संकल्प लिया
वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतंभरा के सानिध्य में बच्चों के साथ उपस्थित लोगों ने योगासन और प्राणायाम का अभ्यास किया। साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में योग का विशेष महत्व है। महर्षि पतंजलि ने लोगों को योग के माध्यम से निरोगी बनाये रखने का संदेश दिया था। उसी परंपरा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व को योग के लिए प्रेरित करने के लिए 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की घोषणा की। आज पूरा विश्व योग को अपना कर निरोगी काया के लिए आगे बढ़ रहा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक वृंदावन शाखा द्वारा कैलाश नगर स्थित सत्या देवी गर्ग स्कूल में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवकों ने योगासन किए। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑनलाइन योग भी कराया गया।
वहीं बहुत से लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए घरों में रह कर योग दिवस मनाया। सरकार द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग किया।