Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़नमकीन व्यवसायी के निधन से व्यापारी जगत में शोक की लहर

नमकीन व्यवसायी के निधन से व्यापारी जगत में शोक की लहर

मथुरा। प उ प्र उद्योग व्यापार मंडल ;पंजीद्ध द्वारा नमकीन व्यवसायी विजय अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। होली दरवाजा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष तथा व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव ने मृतक व्यापारी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी सरलताए मधुर स्वभाव तथा समाजसेवा के कार्यों में उनकी कर्मठता और तत्परता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि व्यवसायी समिति के कार्यों में उनका समर्पण बहुतों के लिये प्रेरणादायक रहा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि विजय अग्रवाल की आत्मा को शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करें। शोक व्यक्त करने वालों में पण्उण्प्रण् उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेशचंद्र अग्रवाल ;बर्तन वालेद्धए प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्णमुरारी खंडेलवालए प्रदेश मंत्री अमित जैनए जिलाध्यक्ष सुशील दीवानए मंत्री चौधरी विजय आर्यए कोषाध्यक्ष अतुल गर्ग साड़ी वालेए नगर अध्यक्ष विशाल खुराना बॉबीए महामंत्री विजय अग्रवाल बंटाए श्याम गुप्ता मिठाईए होली दरवाजा व्यवसायी समिति के महामंत्री राजेन्द्र मोहन राजाए सिद्ध गोपाल घी वालेए युवा अध्यक्ष लखन गुप्ताए पार्षद विजय शर्मा आदि प्रमुख रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments