Tuesday, November 12, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के जवान पर हमला पांच के...

स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के जवान पर हमला पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

वृन्दावन। वृंदावन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही के साथ 5 नामजदों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित सिपाही द्वारा नामजदों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि मथुरा जंक्शन आरपीएफ थाने में तैनात सिपाही शिवराज सिंह वृन्दावन रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे। जहां अनावश्यक घूम रहे तथा सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन कर रहे 5 युवकों से सिपाही ने मना किया तो वह भड़क उठे और सिपाही के साथ मारपीट कर दी, जिससे सिपाही के सिर व शरीर में चोट आई है। पुलिस ने घायल आरपीएफ सिपाही को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया तथा पीड़ित की तहरीर के आधार पर किशोरपुरा बाल्मीकि बस्ती निवासी आकाश, अमर, अमन, सालू उर्फ शिवकुमार एवं हीरालाल के खिलाफ रिपार्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments