Sunday, October 6, 2024
Homeजुर्ममथुरा - दोहरे हत्याकाण्ड में नजदीकी लोगों पर पुलिस की नजर

मथुरा – दोहरे हत्याकाण्ड में नजदीकी लोगों पर पुलिस की नजर

 

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/सुनील सिंह

मथुरा में छत्ता बाजार में दोहरे हत्याकांड के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है पुलिस द्वारा हत्या आरोपियों के नजदीकी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास के जनपदों में हत्या आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है, जानकारी के मुताबिक हत्या आरोपियों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का संरक्षण मिलना बताया जा रहा है। ऐसे में पुलिस उन सभी लोगों की हिस्ट्री खंगालने में लगी हुई है जिनके तार हत्या आरोपियों से जुड़े हुए हैं। मामला हथियारों की तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है पुलिस द्वारा इस हत्याकांड के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई एंगल पर काम किया जा रहा है स्थानीय सूत्रों की मानें तो चौबिया पाडे के सतघड़ा आसपास और छत्ता बाजार के इलाके में अवैध हथियारों की तस्करी और मादक पदार्थों सप्लाई करने वाले गैंग पनप रहे हैं। चौथ वसूली और रंगदारी से जुड़े हुए गैंग वर्चस्व की लड़ाई के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस द्वारा अब उन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है जो खासतौर पर इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के नजदीक में रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments