वृंदावन। कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए वर-वधू के रोका यानि वरण का कार्यक्रम डिजिटल पद्धति से किया गया। वृन्दावन निवासी विश्वास शर्मा के अनुसार उनकी और कोलकाता निवासी विनीता जोशी के बीच शादी की बात दोनों के परिजनों की सहमति के बाद पक्की हो जाने पर फिलहाल रोके की रस्म होनी थी। लेकिन कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए दोनों पक्षों के एक-दूसरे के शहर में आने के लिए परेशानी को देखते हुए डिजिटल पद्धति को अपनाया गया। जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से वर और वधु ने संकल्प से लेकर मिठाई खिलाने तक सभी रस्में पूरी कीं। जहां पंडितजी ने यहीं बैठकर दोनों ओर से मंत्र पढ़ते हुए विधिविधान से कार्यक्रम सम्पन्न कराया। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया गया।