Thursday, October 10, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)ब्रज की होलीइस बार अनूठा होगा रंगोत्सव, पर्यटन मंत्री ने दिया तैयारियों को फाइनल...

इस बार अनूठा होगा रंगोत्सव, पर्यटन मंत्री ने दिया तैयारियों को फाइनल टच

वृन्दावन। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में बरसाना में आयोजित विश्वविख्यात लठामार होली एवं रंगोत्सव-2020 इस बार अनूठा होगा। प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री ने डा.नीलकंठ तिवारी ने सभी तैयारियों को फाइनल टच दिया। कैबिनेट मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के सभी आध्यात्मिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनकी गरिमा के अनुरूप सजाने संवारने का काम किया जा रहा है। इसी शृंखला में यहां के रंगोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाए जाने की शुरुआत की है। रंगोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव देश का एक ट्रेड मार्क बन गया है। यहां विश्वभर से लोग आते हैं, उनकी सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रंगोत्सव एवं बरसाना की लठामार होली के लिए सरकार की ओर से योजना तैयार की गई है, जिसमें विशेष रूप से सफाई व्यवस्था सुचारु रखने एवं सड़कों को एक दिन में गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा प्रमुख मंदिरों पर लाइटिंग, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरसाना स्थित राधाबिहारी इंटर कालेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे। सरकार का प्रयास है कि इस बार के रंगोत्सव को ऐतिहासिक बनाया जा सके।
इस अवसर पर उप्र बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, डीएम सर्वराम मिश्र, सीईओ नागेंद्रप्रताप सिंह, राधाबिहारी इंटर कालेज के प्रबंधक एवं पार्षद राधाकृष्ण पाठक, रामकटोर पांडे, नगर निगम के चीफ इंजीनियर पीके मित्तल, जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, विद्युत विभाग के एक्सईएन राजीव कालरा के अलावा विप्रा, पीडब्ल्यूडी, जल निगम एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments