Wednesday, April 30, 2025
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)ब्रज की होलीलड्डुओं की ऐसी अदभुत होली कि आनंद में सराबोर हो गए श्रद्धालु

लड्डुओं की ऐसी अदभुत होली कि आनंद में सराबोर हो गए श्रद्धालु

मथुरा। बरसाना की अलौकिक लठामार होली से पूर्व मंगलवार को यहां लाड़िलीजी महल में अबीर-गुलाल के घुमड़ते बादलों के बीच लड्डुओं की बरसात हुई। लड्डू होली में यहां घंटों तक हजारों भक्त सुधबुध खोकर थिरकते रहे। एक-दूसरे को अबीर-गुलाल से रंगने के साथ-साथ भक्तों का समूह आनंद में डूबा नजर आया।  इस होली की वजह भी बेहद रोचक है। नंदगांव में कृष्ण ने लठामार होली का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस खबर से जनसमूह खुशी से झूम उठा। सायं पांच बजते ही लाड़िलीजी मंदिर के पुजारी रामभरोसी गोस्वामी के पुत्र व नादी पांडे बनकर समाज गायनपर मंदिर चैक में नाचने लगे। भक्तों ने प्रसाद स्वरूप पांडे को लड्डू दिए तो राधारानी से जयकारों से समूचा मंदिर प्रांगण गूंज उठा। अबीर-गुलाल से बादल घुमड़ उठे। नंदगांव कौ पांडौ ब्रज बरसाने आयौ, भरि होरी के बीच सजन समध्यो धायौ, की धमार पर नाचते हुएपांडे ने भक्तों पर लड्डूओं की बरसात शुरु कर दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments