Sunday, December 8, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)द्वारकाधीश मंदिर के समय में किया गया परिवर्तन

द्वारकाधीश मंदिर के समय में किया गया परिवर्तन

श्री द्वारकाधीश मंदिर मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि लॉकडाउन के बाद 10 जून से श्री द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन भक्तों के लिए खोले गए और उसमें केवल दो झांकियों को खोला गया जिसमें राजभोग के दर्शन 9ः30 से 11 बजे तक खोले गए और शयन के दर्शन शाम 6 बजे से 7 बजे तक खुले, परंतु 10 जून से खोले गए दर्शनों में यह पाया गया कि डेढ़ घंटे की अवधि में दर्शनार्थियों की संख्या उम्मीद से कम और ठाकुर जी पर श्रम भी अधिक पड़ रहा है इसलिए मंदिर प्रबंधन द्वारा व मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 बृजेश कुमार जी महाराज व कांकरोली युवराज डॉ वागीश कुमार जी महाराज से प्राप्त निर्देशों के अनुसार दर्शन के समय में निम्न परिवर्तन किया गया है। राजभोग के दर्शन दिनांक 15-06-2020 से प्रातः 10 से 11 तक शयन के दर्शन शाम 6 बजे से 7 बजे तक विधिवत रूप से खुलेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments