Saturday, September 7, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)ग्रहण में दिए राजाधिराज प्रभु ने विशेष दर्शन

ग्रहण में दिए राजाधिराज प्रभु ने विशेष दर्शन

ग्रहण में दिए राजाधिराज प्रभु ने विशेष दर्शन आज सूर्य ग्रहण के दिन राजाधिराज मंदिर मथुरा में 10रू00 से लेकर 11रू00 के मध्य में विशेष दर्शन हुए इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 बृजेश कुमार जी महाराज व डॉ वागीश कुमार जी महाराज के निर्देशानुसार मंदिर के पट खुले और भावना पुष्टिमार्ग में यह रहती है कि भक्तों का और भगवान का जो मिलन है वह बहुत महत्वपूर्ण है और पुष्टिमार्ग में सभी भक्त भगवान के दर्शन कर भगवान का भजन कीर्तन करते हैं जिससे ग्रहण में राक्षस और देवताओं के बीच हो रहे युद्ध में भगवान की विजय हो इसी कामना के साथ सभी भक्त भगवान के दर्शन और भजन कीर्तन करते हैं आज प्रातः काल 10रू00 से 11रू00 बजे तक मंदिर के दर्शन खुले क्योंकि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी नियमों का पालन करते हुए यह दर्शन खोले गए और इस दौरान मंदिर के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे जिन्होंने पूरी मुस्तैदी के साथ ठाकुर जी के दर्शन कराने में भक्तों को सहयोग किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments