रिपोर्ट – रवि यादव
लगभग 2 माह तक कुंभकरण की नींद में सोने के बाद उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जब यह आदेश किया गया कि अगले 2 दिन तक लॉक डाउन रहेगा तो एक बार फिर से मथुरा वृंदावन नगर निगम की कुम्भकर्णी नींद टूट गई और लॉकडाउन के प्रथम दिन कर्मचारियों द्वारा होली के क्षेत्र को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया गया यहां पर इस बात का सवाल पैदा होता है कि किसी भी कार्य की शुरूआत के लिए आखिरकार नगर निगम को होली गेट ही क्यों दिखाई देता है क्या अन्य क्षेत्रों में महामारी के लक्षण नहीं हो सकते या फिर होलीगेट सिर्फ इसलिए कि यहां पर प्रशासनिक नजरें मिल जाए और मीडिया की कवरेज हो जाए इस हाल को देख कर के तो यही लगता है कि नगर निगम का उद्देश्य कोरोना महामारी से निजात ना दिला करके केवल मात्र खानापूर्ति करना है और अपनी फाइलों में एक नया पन्ना यह जोड़ लेना कि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। यही मात्र उद्देश्य लगता है।