मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया है. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था।
उनके एक प्रवक्ता ने बताया है, मुझे यकीन है कि मैं हार चुका हूँ- अभिनेता इरफान खान ने 2018 में अपने नोट में यह दिल छू लेने वाली बात लिखी थी. जब वो कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे. और आज यह दुखद खबर हम दे रहे हें कि वो हमारे बीच नहीं रहे।
इरफान एक मजबूत इरादों वाले इंसान थे जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी. उन्होंने हमेशा अपने करीब आने वाले लोगों को प्रेरणा दी. 2018 में असमान्य कैंसर होने का पता लगने के बाद से उन्होंने साथ आई चुनौतियों का जमकर मुकाबला किया और अपने जीवन को संभाले रखा. वो अपने परिवार को जिन्हें उन्होंने हमेशा बहुत प्यार किया, छोड़कर जन्नत चले गए हैं। उन्हें अपने परिवार का भरपूर प्यार मिला. वो अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए हैं. हम सब उनकी आत्मा की शांति की दुआ करते हैं। उनके निधन पर अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ सहित कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए है।
मुझे यकीन है मैं हार चुका हूं-इरफान खान, दिल को छू लेने वाली उनकी ये बात आखिर सच साबित हुई
- Advertisment -