नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पाताल लोक इस वक्त काफी चर्चा में है। आलोचकों ने ने इस वेब सीरीज की खूब सराहना की है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। कुछ जबरदस्त मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग इस वेब सीरीज से नाराज भी हैं। वे अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जता रहे हैं। वे सीरीज को बॉयकाट करने की अपील करे रहे हैं और सीरीज के प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा से मांफी मांगने की बात भी कर रहे हैं।
विरोध करने वालों के दो पक्ष हैं। पहला पक्ष कह रहा है कि वेब सीरीज में कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं, जहां हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। वहीं, कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि इस सीरीज में सीबीआई, सरकार, पुलिस और सभी हिंदुओं को बुरा दिखाया गया है। इसी सीरीज का बॉयकॉट करना चाहिए। पहला पक्ष इस वेब सीरीज को हिंदू विरोधी बता रहा है।
अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक पर सोशल मीडिया में बवाल, हिंदू विरोधी होने पर बाॅयकाॅट की हो रही अपील
RELATED ARTICLES
- Advertisment -