मथुरा। बहुत ही कम उम्र्र में बाॅलीवुड में अदाकारी में धाक जमाने वाले मोहित बघेल और गायकी का परचम फहराने वाले हेमंत ब्रजवासी एक दूसरे के बेहद करीब थे। हेमंत ब्रजवासी ने नियो न्यूज से हुई खास बातचीत में बताया कि शनिवार की सुबह जब वो उठे तो उनके एक दोस्त का फोन आया। उसने कहा मोहित के बारे में कुछ सुना क्या, मोहित इज नो मोर। हेमंत ने बताया इन शब्दों ने उनके पैरों तले जमीन खिसका दी। मुंबई में मोहित उनके लिए बड़े भाई जैसा संबल था। भावुक हेमंत ने बस इतना कहा, मुझे ईश्वर से शिकायत है, आखिर वो अच्छे लोगों को जल्दी क्यों बुला लेते है।
बाबू, मथुरा में साथ में फिल्म देखेंगे जबरिया, बातचीत का आखिरी आडियो सुनिए
मथुरा। ब्रज के दो कलाकार मोहित बघेल और हेमंत ब्रजवासी बेहद करीबी दोस्त भी थे। मोहित कहते थे जब भी वो बाॅलीवुड में हेमंत ब्रजवासी के बारे में सुनते थे तो गर्व महसूस करते थे। दोस्तों के बीच की आखिरी आॅडियो आपको इस बात का अहसास करा देगी कि मोहित किस दर्जे के कलाकार और कितने अच्छे इंसान थे। सुनिए दोनों की बातचीत का आािखरी आॅडियो, जिसमें वो अपने दोस्त हेमंत को बाबू कह कर संबोधित कर रहे है..