नई दिल्ली। दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इनमें मालदा टाउन-हरिद्वार, हावड़ा-गोरखपुर और हावड़ा से छपरा एक्सप्रेस शामिल हैं। तीनों ट्रेनें साप्ताहिक होंगी।
मालदा टाउन-हरिद्वार एक्सप्रेस पटना होते हुए 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन 8 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच हरिद्वार से प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12.48 बजे पटना और देर रात 11.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
हावड़ा-गोरखपुर एक्सप्रेस 4 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से खुलेगी। वापसी में यह प्रत्येक शनिवार को खुलेगी। तीसरी ट्रेन हावड़ा और छपरा के बीच 7 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को रात 8रू05 बजे खुलेगी और अगले दिन 10 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में यह प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 3.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
दीवाली और छठ सहित अन्य त्यौहारों पर घर जाने वालों के लिए रेलवे चलाएगी इन रूटों पर स्पेशल ट्रेनें, पढ़िए पूरी खबर
RELATED ARTICLES
- Advertisment -