Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़जाॅब के लिए ऑनलाईन फार्म भरने के नाम पर युवती से ठगी

जाॅब के लिए ऑनलाईन फार्म भरने के नाम पर युवती से ठगी

मथुरा। जॉब के लिए ऑनलाइन फार्म भरने के नाम पर एक युवती के बैंक खाते से हजारों रुपये की नकदी पार कर दी गई। पीड़िता के पिता ने वृंदावन कोतवाली में तहरीर देकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गोविंदबाग निवासी संजीव अग्रवाल का आरोप है कि उसकी पुत्री जल्पी अग्रवाल एग्जिकॉम टेलीसिस्टम गुड़गांव हरियाणा में जॉब करती है। 26 दिसंबर को पुत्री के द्वारा जॉब साइड साइन डॉट कॉम पर एक एप्लीकेशन अपडेट की गई। जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर कॉल आया। जिसमें 400 रुपये का फार्म भरने के लिए कहा गया। जिस पर ऑनलाईन फार्म भरते समय एटीएम कार्ड की डिटेल डालने के साथ ओटीपी डाल दिया। ओटीपी डालते ही 6 हजार रुपये तथा बाद में 10-10 हजार रुपए पांच बार में ट्रांसफर हो गए। इसको लेकर जब आपत्ति जताई तो एक महिला का कॉल आया कि कटे हुए रुपये रिफंड करने के लिए 28 हजार रुपये और भेजने को कहा गया। जब उन्होंने इस फर्जीवाड़े को लेकर जांच पड़ताल की तो ठगी करने वाली कंपनी का पता मुंबई महाराष्ट्र का आ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments