मथुरा। चीफ इंजीनियर एके चैधरी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ओटीएस में पंजीकरण न कराने वाले बकाएदारों की आरसी जारी करें। पहले एक लाख से ऊपर के बकाएदारों की। वहीं मुख्य अभियंता टेक्नीकल अंशुल अग्रवाल ने अधीक्षण अभियंता शहरी प्रदीप खत्री के साथ वृन्दावन में बिजलीघरों एवं कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। बिजली ट्रिपिंग कम करने पर जोर दिया। परिक्रमा मार्ग देखा। शहरी मंडल क्षेत्र में जहां-जहां नंगे तार रह गए हैं उनको हटाना है। एसई ने कराए जा रहे कार्यों की जानकारी एवं प्रगति से अवगत कराया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता राजीव कालरा,एसडीओ विकास शर्मा आदि उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में एसई देहात विनोद कुमार, एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन, एक्सईएन महेन्द्र कुमार, एक्सईएन सचिन कुमार शर्मा, एक्सईएन एनपी सिंह, एक्सईएन मनीष गुप्ता,एसडीओ सचिन द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
- Advertisment -