Wednesday, February 12, 2025
Homeन्यूज़गिन्नी फिलामेंट के काॅटन के गोदाम में लगी भीषण आग

गिन्नी फिलामेंट के काॅटन के गोदाम में लगी भीषण आग

छाता। धागा निर्यात करने वाली कंपनी गिन्नी फिलामंेट के काॅटन के गोदाम में रखे रुई की गांठो में अपराह्न अचानक आग लग गई। काॅटन के गोदाम में आग से मिल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आग की भयानकता को देखते हुए वेकमेट कंपनी की फायर गाड़ी को भी बुलाया गया। सोमवार को गिन्नी फिलामेंट के बैलिंग प्रेस गोदाम नम्बर 3 में रखी रुई की गांठो में लगभग 4 बजे अचानक आग लग गई। गोदाम में लगी आग को देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कम्पनी के फायर सिस्टम से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। आग की भयानकता को देखते हुए कोतवाली छाता पुलिस को फोन पर सूचना दी गयी। कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी मनोज शर्मा व सुरक्षा प्रभारी जय सिंह बैस ने सयुक्त रूप से बताया है कि आग बैलिंग प्रेस गोदाम नम्बर 3 में लगी है। आग लगने व क्षति का नुकसान आग बुझने के पश्चात ही मालूम पड़ेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments