मथुरा। मंगलवार की दोपहर थाना कोसीकला के नेशनल हाइवे स्थित पंचवटी मंदिर के समीप आगरा कैनाल में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार युवती का शव देखने से कई दिनों पुराना लग रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने कैनाल में मिले शव की जानकारी थाना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने युवती के मृत शव को कैनाल से बाहर निकाल शिनाख्त करने के काफी प्रयास किये। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताविक लड़की की उम्र 20 और 30 के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आगरा कैनाल में मिले युवती के शव की जांच में जुट गई है।
- Advertisment -