Sunday, October 6, 2024
Homeजुर्मललिता कुंड में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा वृद्ध, शव...

ललिता कुंड में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा वृद्ध, शव गोताखोरों ने निकाला

कमल सिंह यदुवंशी

राधाकुण्ड। राधाकुण्ड में दंडवती परिक्रमा लगा रहा वृद्ध श्रद्धालु भक्त की ललिता कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाया।
गिर्राज महाराज की 108 दंडवती परिक्रमा लगा रहा करीब 60 वर्षीय वृद्ध श्रद्धालु बुधवार सुबह करीब साढ़े छः बजे राधारानी परिक्रमा मार्ग स्थित ललिताकुण्ड में स्नान करने को उतरते समय सीढ़ियों से पैर फिसल जाने से गहरे पानी मे डूब गया। वृद्ध श्रद्धालु को डूबता देख परिक्रमार्थियों ने शोर मचाया। आवाज सुन स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना चौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी अमरेश कुमार मयफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोर विष्णु ठाकुर की मदद से शव को बाहर निकलवाया जबतक वृद्ध की मौत हो चुकी थी। वृद्ध के पास मिले कागजातों के आधार पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कैलाश चंद पुत्र शिवदयाल उम्र करीब 60 वर्ष निवासी कुम्हेर गेट भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई। चौकी प्रभारी अमरेश कुमार ने बताया कि वृद्ध की शिनाख्त हो चुकी है वृद्ध गिरिराज महाराज की 108 दंडवती परिक्रमा लगा रहा था। बुधवार की सुबह ललिता कुंड में डूबने से मौत हो गई ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments