Tuesday, November 12, 2024
Homeजुर्मजरारा रजवाह में मिला मेरठ के युवक का शव

जरारा रजवाह में मिला मेरठ के युवक का शव

मथुरा। थाना सुरीर इलाके में एक व्यक्ति का शव मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की खबर सुनकर धीरे-धीरे ग्रामीणों का जमावाड़ा लग गया। जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की तलाशी ली तो उसके पास से 21 हजार रुपये की नगदी और आधार कार्ड आदि बरामद हुए। युवक की शिनाख्त जनपद मेरठ के गांव अजरारा निवासी कासिम खान के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।
वहीं पुलिस ने बताया कि शव 3-4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि शव को देख हत्या कर फेंके जाने की आशंका प्रतीत होती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments