Tuesday, September 10, 2024
Homeन्यूज़पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात आटो लिफ्टर, हरियाणा, दिल्ली सहित कई थानों...

पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात आटो लिफ्टर, हरियाणा, दिल्ली सहित कई थानों में दर्ज है मुकदमें

मथुरा। कोसीकलां पुलिस ने 2 जनवरी को शालीमार रोड और हनुमान मंदिर के पीछे आबादी में एक बाड़े से 7 चोरी के आटो बरामद किए थे। इस प्रकरण में अंकित पंडित पुत्र विनोद ग्राम नगला दांती थाना मांट व कुलदीप पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम अजीजपुर थाना कोसीकलां को मौके से ही पुलिस ने दबोच लिया था। लेकिन कुख्यात चोर कृष्णगोपाल उर्फ पंडित उर्फ राम लड्डू पुत्र विनोद ग्राम दांती भाग जाने में सफल रहा था। एसएसपी शलभ माथुर ने कृष्ण गोपाल को पकड़ने के लिए 10 हजार का इनाम घोषित कर कोसीकलां थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार को टीम गठित कर फरार अभियुक्त को दबोचने की जिम्मेदारी दी। बीती रात्रि को थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार उप निरीक्षक अजय अवाना, सिपाही सचिन कुमार, राहुल कुमार, अंकित धामा को लेकर कोसीकलां नन्दगाँव रोड पर गश्त में थे। जैसे ही ग्राम जाव के निकट पहुंचे तो नाले की पटरी से एक युवक आता दिखाई पड़ा। शक होने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर एक 315 का तमंचा व जिंदा कारतूस तथा एक खोखा मिल गया। कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया। तो उसने पुलिस को अपना नाम कृष्ण गोपाल पंडित बताया। जो कि 2 जनवरी को हनुमान मंदिर के पीछे बने बाड़े से फरार हो गया था। सीओ जगदीश कालीरमन ने बताया है कि पकड़े गए कुख्यात चोर कृष्ण गोपाल के खिलाफ देहली, हरियाणा मांट, सुरीर के अलावा विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में करीब तीन दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments