Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़लूट, हत्या, चोरी की रूक नहीं रहीं घटनाएं, अब गैस एजेंसी में...

लूट, हत्या, चोरी की रूक नहीं रहीं घटनाएं, अब गैस एजेंसी में घुसकर कैशियर से 1.40 लाख लूटे

मथुरा। जिस जिले पर सीएम योगी आदित्यनाथ की निगाह है वहां की कानून व्यवव्स्था मजाक बनकर रह गई है। जिले में हत्याकांड, चोरी, लूट और मारकर शव फेंकने की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। महावन की गैस एजेंसी में सोमवार को बदमाशों ने तमंचे के बल पर कैशियर से 1.40 लाख रुपये लूट लिए। दोपहर करीब 3.30 बजे महावन में गौशाला रोड स्थित गैस एजेंसी पर हुई वारदात से सनसनी फैल गई। जिस समय ये घटना हुई उस समय आधा दर्जन कर्मचारी एजेंसी पर अंदर काम कर रहे थे। कैशियर सदर बाजार निवासी दानिश गेट के निकट बैठकर कैश गिन रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने कैशियर पर तमंचा तान दिया और थैला लूट कर ले गए। थैला में 1.40 लाख रुपये रखे थे। वारदात कर बदमाश भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए हाथ पैर मारे लेकिन नतीजा सिफर रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments