Saturday, September 7, 2024
Homeजुर्मलाॅ एंड आर्डर का ये हालः सराफ को गोली मारकर लूट लिया...

लाॅ एंड आर्डर का ये हालः सराफ को गोली मारकर लूट लिया थैला

मथुरा। थाना राया के अंतर्गत सादाबाद रोड स्थित रामपुर चौराहे के समीप बाइक सवार तीन बदमाश सरेशाम सराफ को गोली मारकर सोने-चांदी के जेवर समेत थैला लूट ले गए। इससे पहले सुबह सराफ की दुकान से बकाया लेकर लौट रहे एक व्यक्ति से पुलिस चेकिंग का बहाना बनाकर 6 लाख की ठगी की गई है। दोनों घटनाओं से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
गांव पवेसरा निवासी मनोज सादाबाद रोड स्थित रामपुर चौराहे पर मनोज ज्वेलर्स के नाम से दुकान करते हैं। मंगलवार शाम करीब पौने छह बजे मनोज दुकान बंद करके थैला लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। चैराहे से कुछ दूर ही पहुंचे थे तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोककर थैला लूटने का प्रयास किया। बदमाशों द्वारा थैला छीनने का प्रयास करने का मनोज ने विरोध किया और थैला नहीं छोड़ा। विरोध करने पर बदमाशों ने मनोज को दो गोलियां मार दीं। गोली लगने से मनोज गिर पड़े। इसके बाद बदमाश सोने-चांदी के जेवर समेत थैला लूटकर भाग गए। थैले में करीब सात किलोग्राम चांदी, 50 ग्राम सोने के जेवर थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments