Friday, September 29, 2023
Homeस्वास्थ्यनयति हाॅस्पीटल में होगा आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज

नयति हाॅस्पीटल में होगा आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज

मथुरा। केंद्र सरकार की लोकप्रिय आयुषमान भारत योजना के पात्र अब नयति मेडिसिटी हाॅस्पीटल में भी अपना उपचार करा सकेंगे। शासन से दिशा निर्देश आने के बाद नोडल अािधकारी राजीव गुप्ता ने ये जानकारी दी है।
डा. गुप्ता ने बताया नयति हाॅस्पीटल अब तक केवल केंसर और दिल के रोगियों को ही इस योजना के तहत लाभ दे रहा था। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना में नयति की पूर्ण भागेदारी के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखा। इसके बाद शासन ने हाॅस्पीटल प्रशासन को सभी विशेषज्ञता के साथ भागेदारी करने के निर्देश दिए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments