मथुरा। सोमवार दोपहर को गांव बाद निवासी मोहन सिंह (75) वर्ष मथुरा से दवा लेकर घर ले घर लौट रहे थे। सड़क पार करते समय मथुरा की तरफ से तेज गति से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गया। उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया। घटना की सूचना पर रिफाइनरी व थाना हाईवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना पर सीओ रिफाइनरी जगबीर सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जैसे तैसे ग्रामीणों को समझा कर हाईवे का जाम खुलवा दिया।करीब एक घंटा हाईवे जाम रहा।पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टैंकर की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनांक मौत, हाइवे जाम
RELATED ARTICLES
- Advertisment -