Wednesday, February 12, 2025
Homeन्यूज़यूरिया से बन रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने तीन लोगों को...

यूरिया से बन रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा

मथुरा। महावन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यूरिया मिलाकर अवैध कच्ची देशी शराब बनाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकरतीन अभियुक्तगण कल्लू परिहार पुत्र रामकिशन परिहार निवासी गाँव बानोली थाना गोराघाट जिला दतिया म.प्र. वीरेन्द्र पुत्र ज्ञान सिंह निवासी दुबई थाना करहईया जिला ग्वालियर म.प्र. दीनदयाल पुत्र छोटई निवासी कुम्हरा थाना चिरगांव जिला झाँसी को ग्राम बन्दी भल्लो के खेत के पास थाना क्षेत्र महावन से गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने पूछताछ में बताया है कि हमें ओमकार उर्फ भल्लो द्वारा यहाँ कच्ची शराब बनाने के लिए बुलाया गया था । जिनका एक साथी ओमकार उर्फ भल्लो पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बन्दी थाना महावन मथुरा मौके भागने में सफल रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments