Friday, September 13, 2024
Homeन्यूज़मंडी के व्यापारी नेताओं ने किया है बड़ा कब्जा, मंडी सचिव बोले-268...

मंडी के व्यापारी नेताओं ने किया है बड़ा कब्जा, मंडी सचिव बोले-268 अतिक्रमणों को किया चिंहित

मथुरा। मंडी परिसर में अतिक्रमणों को लेकर मंडी निदेशक की सख्ती अब असर दिखाने लगी है। मंडी समिति के सैक्टर प्रभारियों ने सब्जी मंडी, अनाज मंडी में कुल 268 अतिक्रमणों को चिंहित किया है। इसमें मंडी सचिव सुनील शर्मा ने कहा है कि जो लोग नेतागिरी करके इस अभियान को रोकने का प्रयास कर रहे है दरअसल उन्हीं ने बड़े कब्जे कर रखे है। लेकिन ये अतिक्रमण हर हाल में हटकर रहेंगे। सभापति से वार्ता के बाद ऐसे कब्जे जो अस्थाई टटिया (लकड़ी के जाल) लगाकर किए गए है उन्हें तीन दिन की मौहलत दी गई है। इसके बाद अभियान चलाकर इन्हें ढहा दिया जाएगा। इस दौरान व्यापारी से कब्जा हटाने का हर्जा खर्चा भी लिया जाएगा। सचिव ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि जिन अतिक्रमणों को चिंहित किया गया है उन्हें व्यापारी अपनी स्वेच्छा से ही हटा लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments