वृंदावन। बांकेबिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रतनछतरी इलाके में किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव बाबूगढ़ निवासी तुलाराम का 24 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश अपनी पत्नी व दो पुत्रियों के साथ रतनछतरी इलाके में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। सोमवार की देर शाम युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान स्वामी द्वारा सूचना दिए जाने के बाद क्षेत्रीय पुलिस के साथ सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच शुरू कर दी है।
- Advertisment -